Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सबकी सहमति

ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख तक करने के प्रस्ताव पर सबकी सहमति

दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री और मजदूर संगठन के नेताओं के साथ बैठक में संगठित क्षेत्र के कर्मचारीयों को जल्दी ही 20 लाख रुपये तक के कर मुक्त ग्रेच्युटी देने का फैसला लिया गया. बैठक में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख रुपये किये जाने पर सहमति जतायी.

Advertisement
  • February 24, 2017 6:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली में केंद्रीय श्रम मंत्री और मजदूर संगठनों के नेताओं के साथ बैठक में संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को जल्दी ही 20 लाख रुपये तक के कर मुक्त ग्रेच्युटी देने का फैसला लिया गया.
बैठक में श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख रुपये किये जाने पर सहमति जतायी.
सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के तरह  ग्रेच्युटी की सीमा दोगुना किए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी पक्षों ने मान लिया है. श्रमिक संगठनों ने इसे एक जनवरी 2016 से लागू करने का प्रस्ताव रखा.
यह भी पढ़ें : 7वां वेतन आयोग: 30 फीसदी तक बढ़ सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का HRA
यूनियनों ने ग्रेच्युटी के भुगतान के लिये प्रतिष्ठान में कम-से-कम 10 कर्मचारियों के होने तथा न्यूनतम पांच साल की सेवा की शर्तों को हटाने की मांग की है.  कल यानी गुरुवार की बैठक में लिये गये इस निर्णय को सरकार जल्द ही कैबिनेट में ले जायेगी.
केंद्रीय ट्रेड यूनियन ग्रेच्युटी भुगतान की सीमा दोगुनी करने पर सहमत हो गये हैं. बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप अधिकतम सीमा 20 लाख रुपये करने के लिये संशोधन का प्रस्ताव किया गया. 
 
 

Tags

Advertisement