Advertisement

सलाखें : कोरिया के आसमान में अमेरिकी विमान !

परमाणु बमों की धौंस दिखाने वाला तानाशाह इस वक्त खौफ से कांप रहा है. उसकी पूरी फौज में अजीब सी दहशत फैल गई है और वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने कुछ ऐसा कर दिया है कि किम जोंग की जान हलक में अटकी हुई है. तानाशाह को पहली बार अहसास हुआ है कि अमेरिका की असली ताकत आखिर क्या है.

Advertisement
  • February 24, 2017 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : परमाणु बमों की धौंस दिखाने वाला तानाशाह इस वक्त खौफ से कांप रहा है. उसकी पूरी फौज में अजीब सी दहशत फैल गई है और वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. ट्रंप ने कुछ ऐसा कर दिया है कि किम जोंग की जान हलक में अटकी हुई है. तानाशाह को पहली बार अहसास हुआ है कि अमेरिका की असली ताकत आखिर क्या है.

 
 
जी हां, अमेरिकी आर्मी किम जोंग को उसकी औकात बताने के लिए दहलीज पर खड़ी है और तानाशाह को डर है कि कहीं अमेरिका उसके खिलाफ जंग ना छेड़ दे.
 
अमेरिका के जांबाजों को बस एक इशारे का इंतजार है. इशारा मिलते ही ट्रंप की ये खतरनाक टुकड़ी किम जोंग के मुल्क की ईंट से ईंट बजाकर रख देगी और ये बात तानाशाह भी अच्छे से जानता है. तभी तो किम जोंग के जासूस मिनट-मिनट की हरकत पर नज़र रखे हुए हैं.
 
 
अमेरिका की जंगी तैयार ने तानाशाह को अमेरिकी सैन्य ताकत का अहसास करा दिया है और सनकी सेना को समझ आ चुका है कि खामोश रहने में ही भलाई है, क्योंकि इस बार अमेरिका तानाशाह को जमीन, आसमान और समंदर के रास्ते घेर चुका है और अगर जंग छिड़ी तो तानाशाह के हाथ सिवाय तबाही के कुछ नहीं लगेगा. बस यही वजह है कि ट्रंप का रौद्र रूप तानाशाह को खौफज़दा किये हुए है.

Tags

Advertisement