नई दिल्ली: आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव की 112 फुट ऊंची स्टील की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे. यह आयोजन कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में होगा.
ईशा फाउंडेशन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि धरती के इस सबसे विशाल चेहरे की प्रतिष्ठा मानवता को आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गई है. जानकारी के मुताबिक भगवान शिव की यह मूर्ति चेहरा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है. इस भव्य चेहरे का डिजाइन ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की है.
सूत्रों के मुताबिक व्यक्ति योग विज्ञान के माध्यम से प्रकृति को जान सकता है. सद्गुरू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि के रूप में प्रधानमंत्री पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करके दुनिया भर में महायोग यज्ञ का प्रारंभ करेंगे. उनका कहना था कि इतनी बड़ी मूर्ति को बनाने में 8 माह लगे हैं. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अपने आधिकारिक अतुल्य भारत अभियान में इस भव्य चेहरे की प्राण-प्रतिष्ठा को एक गंतव्य स्थल के रूप में शामिल किया है.