निकाय चुनाव परिणाम का महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या होगा असर?

मुंबई: बीएमसी और महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. निगम की आठ सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यही नहीं बीजेपी 10 जिला परिषद में आगे रही. इससे पहले यहां कांग्रेस का वोटबैंक माना जाता था. थोड़ा पीछे जाएं तो साल 2014 में बीजेपी को मिली बंपर जीत को मोदी का जादू कहा गया लेकिन निकाय चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि बीजेपी धरातल पर भी उतनी ही मजबूत है.
फडणवीस की दमदार वापसी
निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद भी और ऊंचा कर दिया है. निकाय चुनाव में  देवेंद्र फडणवीस ही पार्टी का चेहरा थे और शायद उन्हीं की वजह से बीएमसी में भाजपा का वोट शेयर ढाई गुना तक बढ़ गया.
चुनाव के दौरान पीएम मोदी नहीं बल्कि पार्टी की तरफ से सीएम ही बीजेपी का चेहरा थे. पीएम की ही तरफ सीएम फडणवीस ने एक दिन में पांच-पांच जनसभाओं को संबोधित किया और प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
शिवसेना को गढ़ में मिली चुनौती
मराठी वोटों पर शिवसेना का शुरू से ही कब्जा रहा है, दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के समय से ही मराठी शिवसेना का वोटबैंक माने जाते हैं. यही कारण है कि शिवसेना की महाराष्ट्र में अलग जगह रही है. बावजूद इसके इस बार शिवसेना अपना जादू कायम रख पाने में नाकाम रही. हालांकि बीएमसी चुनाव में शिवसेना ने जरूर बढ़त हासिल की लेकिन बीजेपी ने उसे कड़ी टक्कर दी.
निकाय चुनाव का राज्य की राजनीति पर असर
बीएमसी चुनाव का परिणाम ऐसा आया है कि बीजेपी और शिवसेना को गठबंधन करना ही पड़ेगा. दोनों ही पार्टियां मेयर अपनी पार्टी का बनाना चाहती हैं. दोनों पार्टियों के बीच सिर्फ तीन सीट का अंतर है ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष देखने को मिल सकता है.
कांग्रेस को लगा करारा झटका
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हालत खराब रही. जिला परिषद चुनाव में भी कांग्रेस का प्रदर्शन खराब ही रहा. शिवसेना और बीजेपी के सामने कांग्रेस अपना जनाधार खोती हुई नजर आई.
शरद पवार को झटका
शरद पवार की पार्टी एनसीपी को भी निकाय चुनाव में झटका लगा है. एनसीपी अपने गढ़ पुणे में भी हार गई और बाकी जिलों में भी उसकी स्थिति कमोबेश एक जैसी ही रही. चुनाव परिणाम को देखकर कहा जा सकता है कि एनसीपी को फिर एक बार अपनी राजनीतिक जमीन तलाशनी होगी
शिवसेना और बीजेपी के बीच खत्म होगा विवाद?
बीजेपी और शिवसेना के बीच पिछले दो सालों में जिस तरह का तनाव चल रहा है उसे देखते हुए बीजेपी खुद को पक्ष और शिवसेना को विपक्ष के रूप में देख रही है. यही वजह है कि दोनों के बीच बातचीत का खुला स्पेस कम होता जा रहा है. हो सकता है बीजेपी और शिवसेना की हालत को देखते हुए कांग्रेस और एनसीपी भी चुनाव में अकेले जाने के फैसले की समीक्षा करे
एमएनएस को लगा करारा झटका
एमएसएस ने जिस तरह पिछले पांच सालों में महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों में अपनी पैठ बनाई थी उसे देखते हुए निकाय चुनाव के परिणाम चौकाने वाले हैं. एमएनएस के हाथ नासिक की सिर्फ तीन सीट लगीं. निकाय चुनाव के परिणाम के बाद राज ठाकरे को फिर से रणनीति बनाने की जरूरत पड़ेगी
नोटबंदी का बीजेपी पर नहीं पड़ा असर
नोटबंदी के मुद्दे को भी चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने जमकर उछाला. संभावना थी कि नोटबंदी की वजह से बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है, इसके उलट लोगों ने नोटबंदी के फैसले का जमकर समर्थन किया और बीजेपी को बंपर वोट दिए
निकाय चुनाव का राष्ट्रीय राजनीति पर असर
महाराष्ट्र के निकाय चुनावों को करीब दो करोड़ लोगों का फैसला माना जाए तो ये फैसला बीजेपी के हक में है. जाहिर है इस फैसले से बीजेपी का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लिए निकाय चुनाव का परिणाम फिर एक बार दर्शाता है कि जिस तरह की मेहनत पार्टी को करनी चाहिए शायद उस स्तर पर कोशिशें शुरू नहीं हो पाई है.

 

admin

Recent Posts

ये है कलयुगी कंस…भांजी ने की मर्जी से शादी तो मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

3 minutes ago

कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…

25 minutes ago

अमेरिका में आग ने मचाई तबाही, पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत कई स्टार्स के घर जलकर राख

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…

26 minutes ago

एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य

ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…

37 minutes ago

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

60 minutes ago

कोहरे की मार, दिल्ली-NCR समेत गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

1 hour ago