251 रूपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल हिरासत में
251 रूपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल हिरासत में
भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने वाली कंपनी के निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है. रिंगगिंग बैल्स नाम की कंपनी ने पिछले दिनों दावा किया था कि वो 251 रूपये के स्मार्टफोन देगी.
February 23, 2017 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा कर पूरे देश में तहलका मचाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल को हिरासत में ले लिया गया है.
मोहित गोयल के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. रिंगिंग बेल्स बेल्स नाम की कंपनी ने पिछले साल दावा किया था कि वो 251 रुपए में स्मार्टफोन देगी.
इतना ही नहीं इस फोन को लेकर अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन भी दिए गए थे और इसको लेने के लिए हजारों लोगों ने बुकिंग भी करा ली.
रिंगिंग बेल्स लेकिन बाद में कंपनी का दावा झूठा निकला और उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई तरह के मामले दर्ज कर लिए गए.
इसी तरह गाजियाबाद स्थित अयाम एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी कि रिंगिंग बेल्स ने उनके साथ 16 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है.
गाजियाबाद के डिप्टी एसपी मनीष मिश्रा के मुताबिक मोहित गोयल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
अयाम इंटरप्राइजेज की तरफ से दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि नवंबर 2015 में रिंगिंग बैल्स ने उनपर दवाब बनाया था कि वो उनके फ्रीडम 251 फोन की डिस्ट्रीब्यूशनशिप ले.
अयाम इंटरप्राइजेज के मुताबिक उन्होंने रिंगिंग बेल्स को आरटीजीएस के जरिए 30 लाख रुपए का भुगतान किया.
कंपनी का आरोप है कि रिंगगिंग बैल्स ने उन्हें सिर्फ 13 लाख रूपये के प्रोडक्ट भेजे. कंपनी के निदेशक का आरोप है कि बचे हुए 16 लाख रुपए मांगने पर रिंगिंग बेल्स की तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.