नई दिल्ली : लोगों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी जानकारी देने के लिए वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जीएसटी से जुड़ा एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को 1 जुलाई से लागू होने वाली नई कर व्यवस्था जीएसटी की जानकारी दी जाएगी.
राज्य वित्त मंत्री संतोष गंगवार ने इस संबंध में कहा कि ‘एक राष्ट्र एक कर’ व्यवस्था वाले जीएसटी को लागू करने के लिए बातचीत अंतिम दौर में है. इसे नियत समय में लागू कर दिया जाएगा.
हेल्प डेस्क और फीडबैक की सुविधा
वित्त मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया जीएसटी मोबाइल एप एंड्रॉयड फोन में मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप के साथ करदाता जीएसटी से जुड़ी कई सूचनाओं और दिशानिर्देशों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही इसमें एफएक्यू और हेल्प डेस्क की भी सुविधा होगी.
इस संबंधी में जारी बयान के अनुसार यह ऐप करदाताओं को जीएसटी के संबंध में अपडेट रखेगा. साथ यूजर ऐप के जरिए फीडबैक भी दे सकेंगे. बता दें कि यूपीए और एनडीए की सरकारों में कई प्रयासों के बाद जीएसटी पिछले साल संसद में पास हुआ था. सरकार की इसे 1 जुलाई से लागू करने की योजना है.