Advertisement

UP में चौथे चरण का मतदान खत्म, 61 फीसदी पड़े वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 12 जिलों की 53 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. चौथे चरण में 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में कुल 680 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 61 महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement
  • February 23, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 12 जिलों की 53 सीटों पर शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. चौथे चरण में 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में कुल 680 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 61 महिलाएं भी शामिल हैं.
 
 
चौथे चरण में 12,492 मतदान केंद्रों के 19,487 पोलिंग बूथों पर वोट डाले गए. 2321 मतदान केंद्र और 3609 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं जिन पर सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये गए थे. 
 
 
चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली विधानसभा सीच ललितपुर है जहां 453162 मतदाता हैं. जबकि सबसे छोटी विधानसभा सीट आयाशाह है जहां कुल 260439 मतदाता हैं. चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सर्वाधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर सीट पर हैं. वहीं फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुंडा और कौशांबी की मंझनपुर सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार हैं. 
 
 
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास), निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (प्रतापगढ़ की कुंडा), अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार सीट- रायबरेली), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना- इलाहाबाद) हैं. 
 
 
इस चरण के 680 उम्मीदवारों में से 189 करोड़पति उम्मीदवार हैं जबकि 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. बता दें कि साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता मिली थी. इसके अलावा बीएसपी ने 15, कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं. 

Tags

Advertisement