नई दिल्ली. देश के गृह राज्य मंत्री की बेदाग छवि पर दाग लग गया है. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट में किरण रिजिजू को सीट देने के लिए तीन पैसेंजर को प्लेन से उतार दिया गया. इतना ही नहीं, किरण रिजिजू के लिए बाकायदा फ्लाइट देरी से उड़ाई गई. इससे पहले एयर इंडिया ने इसी […]
नई दिल्ली. देश के गृह राज्य मंत्री की बेदाग छवि पर दाग लग गया है. दरअसल एयर इंडिया की फ्लाइट में किरण रिजिजू को सीट देने के लिए तीन पैसेंजर को प्लेन से उतार दिया गया. इतना ही नहीं, किरण रिजिजू के लिए बाकायदा फ्लाइट देरी से उड़ाई गई. इससे पहले एयर इंडिया ने इसी तरह की खास खिदमत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के पीएस की भी की थी.
तब उनके लिए न्यूयॉर्क की फ्लाइट देरी से उड़ाई गई. दोनों ही मामले तूल पकड़ते जा रहे हैं, लिहाजा पीएमओ ने अब इन मामलों में हस्तक्षेप किया है और VIP लोगों के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी होने के मामले में रिपोर्ट मांगी है. आज बीच बहस में इसी पर चर्चा की गई कि क्या एयर इंडिया ने किरण रिजिजू को वाकई वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया ? रिजिजू अगर वीवीआईपी हैं, तो क्या वो आम जनता को बेइज्जत करेंगे?