एबीवीपी ने Video जारी कर लगाया आरोप, अब डीयू में वामपंथी छात्रों ने लगाए भारत विरोधी नारे

नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि वामपंथी छात्रों ने दिल्ली युनिवर्सिटी के कॉलेज रामजस में देश विरोधी नारे लगाए हैं.

Advertisement
एबीवीपी ने Video जारी कर लगाया आरोप, अब डीयू में वामपंथी छात्रों ने लगाए भारत विरोधी नारे

Admin

  • February 23, 2017 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि वामपंथी छात्रों ने दिल्ली युनिवर्सिटी के कॉलेज रामजस में देश विरोधी नारे लगाए हैं.
हालांकि InKhabar.Com की ओर से इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में कश्मीर की आजादी वाले नारे लगाए जा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर वामपंथी छात्र संगठन आईसा की ओर से इन आरोपों को नकार दिया गया है. दूसरी ओर कुछ छात्रों का कहना है कि जेएनयू की तरह यहां भी पुलिस का रवैया काफी लचर था.
दो छात्र गुटों के बीच झगड़ा शुरू होने से पहले अगर पुलिस ऐक्शन में आ जाती तो मामले को शांत किया जा सकता था.
आपको बता दें कि रामजस कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें जेएनयू में देश विरोधी नारा लगाने के आरोपी उमर खालिद और एक वामपंथी छात्रा को बुलाया गया था.  उमर खालिद के विरोध में एबीवीपी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.
जिसके चलते सेमिनार में आने से उमर खालिद को रोक दिया इस बात पर वामपंथी छात्र संगठन नाराज हो गया और धीरे-धीरे दोनो छात्र गुटों के बीच झड़प शुरू हो गई. इस हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक जामिया मिलिया से भी कई छात्र रामजस कैंपस में आए थे. वहीं कुछ छात्रों और मीडियाकर्मियों ने पुलिस पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया है.

Tags

Advertisement