Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: शोपियां में सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान शहीद, 1 महिला की भी मौत

J&K: शोपियां में सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान शहीद, 1 महिला की भी मौत

जम्म-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों में सेना के काफिले पर हमला कर दिया है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए है. हमले में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है.

Advertisement
  • February 23, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: जम्म-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों में सेना के काफिले पर हमला कर दिया है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए है. हमले में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई है. 
 
 
खबर के अनुसार इस हमले में जवाबी कार्रवाई के दौरान सात जवानों के घायल होने की खबर भी है. यह हमला गुरुवार देर रात हुआ है. दरअसल, हमला उस वक्त हुआ जब सेना का गश्ती दल शोपियां के कुंगू में सर्च ऑपरेशन के बाद लौट रहा था. इसी दौरान रात करीब दो बजे आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए.
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला की मौत कोर्स फायरिंग के दौरान घर में ही गोली लगने से हो गई है. वहीं हमले में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि जवाबी कार्रवाई के दौरान सभी आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. फिलहाल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. 
 
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में कश्मीर के कुलगाम के एक घर में आतंकी छिपे थे. कई घंटों तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चला था. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे.

Tags

Advertisement