नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 7 चरण में होंगे. जिसमें से तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चौथे चरण में 12 जिलों की 52 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान जारी है. अब उत्तर प्रदेश के पांचवे चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके तहत बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक आज यूपी के विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे. आइये आपको बताते है कि कौन नेता कहां-कहां रैलियां करेगा.
मायावती-
बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज जो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. मायावती आज अंबेडकरनगर और बहराइच में जनसभाएं करेंगी. मायावती दोपहर 1.50 बजे बहराइच के सहारा ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगी.
पीएम मोदी-
पीएम मोदी आज बहराइच और बस्ती में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे बहराइच के चौपाल सागर में और दोपहर 1 बजे बस्ती के राजकीय पॉलीटेकनिक कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजनाथ सिंह-
केंद्रीयगृह मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12.40 बजे अयोध्या के क्षत्रिय बोर्डिंग में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह-
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज देवरिया में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह आज दोपहर 2 बजे पथरदेवा और शाम 4 बजे देविरया विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
मुलायम सिंह यादव-
मुलायम सिंह यादव आज अमेठी में गायत्री प्रजापति के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. मुलायम सिंह यादव आज दोपहर 12.30 बजे अमेठी जिले के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी-
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दोपहर 12 बजे अमेठी जिले के गौरीगंज, दोपहर 2 बजे अमेठी जिले के मुंशीगंज, दोपहर 3.30 बजे अमेठी जिले के जगदीशपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
अखिलेश यादव-
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव आज दोपहर 3.45 बजे फैजाबाद के रुदौली के इब्राहिमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.