UP Election 2017 Live: चौथे चरण में 53 सीटों पर 9 बजे तक 10.23 फीसदी मतदान

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने है. जिनमें से तीन चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर आज मतदान जारी है. चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक 10.23 फीसदी मतदान हुआ है.

Advertisement
UP Election 2017 Live: चौथे चरण में 53 सीटों पर 9 बजे तक 10.23 फीसदी मतदान

Admin

  • February 23, 2017 2:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होने है. जिनमें से तीन चरणों का मतदान हो चुका है. चौथे चरण के लिए 12 जिलों की 53 सीटों पर आज मतदान जारी है.
चुनाव आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक 10.23 फीसदी मतदान हुआ है. जिन जिलों में मतदान हो रहा है वो ये है इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, चित्रकूट.
हर पल का अपडेट
1- 
चौथे चरण में 53 सीटों पर 9 बजे तक 10.23 फीसदी मतदान.
2- बीजेपी प्रदश अध्यक्ष केशव मौर्य बोले- बीजेपी की जीत पक्की.
3- 
महोबा में BSP और SP समर्थकों में झड़प, कई लोग घायल
4- रायबरेली सदर की प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह ने डाला वोट.
 
 
 
 
कुल मतदाता – 1,84,82,166
 
पुरुष मतदाता – 1,00,31,093
 
महिला मतदाता – 84,50,039
 
थर्ड जेंडर मतदाता – 1034
 
युवा मतदाता (18 से 19 वर्ष) – 3,26,473
 
दिव्यांग मतदाता – 91,507
 
चौथे चरण में 1.84 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में कुल 680 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 61 महिलाएं भी शामिल हैं. चौथे चरण में 12,492 मतदान केंद्रों के 19,487 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे. 2321 मतदान केंद्र और 3609 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किये गए हैं जिन पर सुरक्षा बलों और प्रशासनिक अधिकारियों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिये गए हैं.
 
 
चौथे चरण में कुल 23924 ईवीएम मशीनों का प्रयोग हो रहा है. चौथे चरण में सबसे ज्यादा मतदाताओं वाली विधानसभा सीच ललितपुर (453162 मतदाता) है. जबकि सबसे छोटी विधानसभा सीट आयाशाह है जहां कुल 260439 मतदाता है.
 
चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सर्वाधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर सीट पर हैं. वहीं फतेहपुर की खागा, प्रतापगढ़ की कुंडा और कौशांबी की मंझनपुर सीट पर सबसे कम छह उम्मीदवार हैं. मतदान की दृष्टि से 1817 अति संवेदनशील मजरों को भी चिह्नित किया गया है. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण में 1308 बूथों पर डिजिटल कैमरे, 991 बूथों पर वीडियो कैमरे लगवाने के साथ 2079 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है.
 
चौथे चरण के चुनाव में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, उनमें कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा (रामपुर खास), निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ( प्रतापगढ़ की कुंडा), अखिलेश सिंह की बेटी कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह (रायबरेली), विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य (उंचाहार सीट- रायबरेली), सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल रमण सिंह (करछना- इलाहाबाद) है.
 
इस चरण के 680 उम्मीदवारों में से 189 करोड़पति उम्मीदवार हैं जबकि 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.
 
बता दें कि साल 2012 में चौथे चरण में इन 53 सीटों पर हुए चुनाव में सपा को 24 सीटों पर सफलता मिली थी. इसके अलावा बीएसपी ने 15, कांग्रेस ने 6, बीजेपी ने पांच तथा पीस पार्टी ने तीन सीटें जीती थीं. 

Tags

Advertisement