कुशल प्रशासन से कम हो सकता है न्यायपालिका का बोझ: नरेंद्र मोदी

न्यायपालिका पर बढ़ते हुए बोझ पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुशल प्रशासन से न्यायपालिका पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है.

Advertisement
कुशल प्रशासन से कम हो सकता है न्यायपालिका का बोझ: नरेंद्र मोदी

Admin

  • February 22, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: न्यायपालिका पर बढ़ते हुए बोझ पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुशल प्रशासन से न्यायपालिका पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है.
 
आज राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पीएम ने कहा, ‘मैंने कहा था मैं प्रतिदिन एक कानून खत्म करूंगा अब तक 1200 कर चुका हूं.’
 
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘जुडिशियल रिफार्म-रिसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ नामक किताब की पहली प्रति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पेश की. इस मौके पर देश के प्रदान न्यायधीश जस्टिस खेहर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.
 
 
इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यायपालिका में लंबित पड़े मुकदमों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि मेरा मानना है कि अगर सरकार अपना काम सही ढंग से करे और और प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहे तो न्यायपालिका पर पड़ने वाले बोझ को कुछ काम किया जा सकता. दरअसल देश भर की अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों की संख्या पर CJI भी चिंता जता चुके है. 

Tags

Advertisement