नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक मशहूर ‘काके द ढाबा’ का वीडियो
InKhabar.com में दिखाए जाने के बाद हंगामा मच गया है.
वीडियो में ढाबे का एक स्टाफ पैर से आटा गूंथता नजर आ रहा है. हंगामा बढ़ने पर खाद्य सुरक्षा की टीम ने ढाबे से खाने-पीने की चीजों के नमूने भी लिए हैं.
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के इस नामी ढाबे में खाने-पीने के शौकीनों का तांता लगा रहता है. लेकिन इस होटल के एक कथित वीडियो से इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद इस होटल के लजीज़ खाने के मुरीदों का गुस्सा फूट पड़ा है.सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की तो खबर दिल्ली सरकार के कानों तक पहुंची.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आनन-फानन में यहां के खाने-पीने के सामान का नमूना लिया. इस वीडियो का सच क्या है. ये तो जांच के बाद पता चलेगा.
लेकिन लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर काके द होटल जैसी मशहूर जगह का ये हाल है तो बाकी जगहों पर क्या होता होगा.
यह तो सोचने वाली बात है. वहीं काके दा होटल मैनेजर शंभू सिंह ने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. ये किसी की साजिश है, बर्तन में कपड़े थे. यहां आटे को पैर से नहीं गूंथा जाता.
क्या था वीडियो में ? पहली एक लड़का बर्तन में पैर चला रहा है. ऐसा लगता है कि बर्तन में आटा गूंथा जा रहा है. वीडियो में दूसरी तस्वीर देखिए रोटी पक रही है.
दोनों तस्वीरों में आप जो कुछ भी देख रहे हैं, उसमें फासला बेहद कम है. फिलहाल, होटल वाले इसे पूरी तरह से गलत करार दे रहे हैं. होटल के मैनेजर का दावा है कि बर्तन में कपड़े थे.