Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मसूद अजहर के मसले पर भारत की चीन को दो टूक, हमें और सबूत देने की जरूरत नहीं

मसूद अजहर के मसले पर भारत की चीन को दो टूक, हमें और सबूत देने की जरूरत नहीं

मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के मसले पर हर अपनी तांग अड़ाने वाले चीन को भारत की तरफ से तो टूक जवाब दिया गया है. भारत का कहना है कि उसे इस मसले पर अब और सबूत देने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
  • February 22, 2017 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने के मसले पर हर अपनी तांग अड़ाने वाले चीन को भारत की तरफ से तो टूक जवाब दिया गया है. भारत का कहना है कि उसे इस मसले पर अब और सबूत देने की जरूरत नहीं है. 
 
चीन के अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के बाद विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि बातचीत बहुत उपयोगी रही. भारत ने अपनी चिंताओं के बारे में चीनी अधिकारियों को अवगत कराया.
 
संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए महोम्मद के चीफ मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए चीन की तरफ से और अधिक सबूत मुहैया कराने की बात पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने सभी सबूत अंतरराष्ट्रीय पटल पर उपलब्ध कराए है और अब हम पर और अधिक सबबूत मुहैया करने का कोई दबाव नहीं है. 
 
 
उन्होंने कहा कि मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के की मांग को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का भी समर्थन मिला है. ये सारी बातें हमने चीनी अधिकारियों के सामने रखी है.

Tags

Advertisement