Advertisement

करोड़ों लोग भूखे सोएं और शादियों में बर्बाद हो खाना ?

जवाब तो देना होगा में आज उन शादियों पर सवाल जिनका खर्च देखकर मुंह से निकल जाता है कि ऐसी शादी का तो जवाब नहीं. लेकिन सवाल ये कि शादियों पर होनेवाले बेइंतहां खर्च पर क्या लगाम लगाने का वक्त आ चुका है और क्या इसके लिए सरकारों को दखल देने की ज़रूरत है.

Advertisement
  • February 22, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जवाब तो देना होगा में आज उन शादियों पर सवाल जिनका खर्च देखकर मुंह से निकल जाता है कि ऐसी शादी का तो जवाब नहीं. लेकिन सवाल ये कि शादियों पर होनेवाले बेइंतहां खर्च पर क्या लगाम लगाने का वक्त आ चुका है और क्या इसके लिए सरकारों को दखल देने की ज़रूरत है.
 
ये सवाल इसलिए कि सांसद रंजीत रंजन पहले ही शादियों के खर्चे पर लगाम लगाने का प्रस्ताव सदन में रखने की कोशिश कर चुकी हैं औऱ अब जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार ने शादियों के खर्चों पर होनेवाले अनाप शनाप खर्च पर रोक लगा दी है.
 
यानि आप शादी अपनी मर्जी से कर सकते हैं लेकिन शादी में खर्च अपनी मर्जी से नहीं कर सकते. उसमें जम्मू कश्मीर सरकार के हिसाब से चलना होगा. अब ऐसे में सवाल ये कि क्या सरकार का ये फैसला सही है. 
 
जिस देश में करोड़ों लोग भूखे सो जाते हों वहां शादियों में खाना बर्बाद क्यों हो या सरकार का ये दखल ठीक  नहीं. इसपर बात करें उससे पहले आपको दिखाते हैं कि जम्मू कश्मीर सरकार में शादियों के खर्च पर कैसे लगाम लगाई है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement