फैजाबाद: उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन तलाश रही ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक नया पैतरा चला है. मुसलमान वोटरों को लुभाने के लिए रैली में ओवैसी ने फिर से बाबरी मस्जिद का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरुरत नहीं ‘मैं बाबरी मस्जिद का गिरा गुम्बद हूं’. फैजाबाद की रैली में ओवैसी ने कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद का गिरा हुआ गुम्बद जो आज भी इंसाफ की मांग कर रहा है. लेकिन इतने सालों बाद भी उसको अभी तक इंसाफ नहीं मिला और जिनकी वजह से ये घटना हुई, उन्हें भी सज़ा नहीं मिली.
ओवैसी ने कहा कि इसी मजबूरी का फायदा उठाते हुए आप कांग्रेस, सपा और बसपा डराकर वोट लेती रही की बीजेपी आ जाएगी. लेकिन लोकसभा चुनाव में हमने तो बीजेपी को वोट नहीं दिया फिर बीजेपी का सांसद यहां से कैसे जीता. लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं है, हम इनके सामने खड़े हैं या तो हम लोग योद्धा बनेंगे या फिर शहीद होंगे. असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा की कल तक पीएम साहब सबका साथ-सबका विकास की बातें जोर-शोर से करते थे, लेकिन वो आज श्मशान और कब्रिस्तान की बातें करने लग गए हैं. रमजान और दीपावली की बात करते हैं. मेरा बीजेपी से सवाल है कि आपके 400 से ज्यादा उम्मीदवार यूपी में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन इनमें एक भी मुसलमान क्यों नहीं हैं, ये भेदभाव नहीं है क्या?