Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पिता मुलायम और चाचा शिवपाल का सहारा लेकर अपनी नाकामी को अखिलेश ने छुपाया: राजनाथ सिंह

पिता मुलायम और चाचा शिवपाल का सहारा लेकर अपनी नाकामी को अखिलेश ने छुपाया: राजनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावे को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपनी नाकामी को छुपाते हुए पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव का सहारा लिया.

Advertisement
  • February 22, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधते हुए सीएम अखिलेश यादव के विकास के दावे को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपनी नाकामी को छुपाते हुए पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव का सहारा लिया.
 
 
पीएम मोदी को निगेटिव मैन वाले बयान पर राजनाथ ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बहन जी को सिर्फ दौलत से प्यार है और हमारे प्रधानमंत्री को पूरे देश से प्यार है. इन दोनों की सरकार जब-जब बनी है. राज्य में गुंडारगर्दी, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा जाता है. बसपा और सपा ने किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया. अगर राज्य में हमारी सरकार आती है तो हम किसानों को एक साल तक शुन्य ऋण पर कर्ज देंगे.
 
 
राजनाथ ने कहा कि यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में 80 में से 73 सीटें जिताकर पहली बार भारतीय संसद में किसी गैर कांग्रेस की साफ बहुमत वाली सरकार बनाई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. ये पहला मौका था कि यूपी की जनता ने बीजेपी को 73 सीटें जिताईं. इसके बाद वह अब विधानसभा चुनाव में भी एकबार फिर ऐतिहासिक फैसला करने जा रही है.
 
 
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार और विदेशी आतंकवाद व घुसपैठ पर अंकुश लगाया है. यह एक सतत प्रक्रिया है. इस कदम से वे लोग परेशान हैं जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. ऐसे लोगों की संख्या केवल 15 फीसदी है. बाकी 85 फीसदी लोग इस फैसले से खुश हैं. मोदी जी के इस कदम से बसपा और सपा को निराशा हाथ लगी है. जिस विकास और सुशासन को एसपी, बीएसपी ने वनवास दे दिया था, हम बीजेपी की सरकार बनाकर उसकी यूपी में घरवापसी करेंगे.

Tags

Advertisement