नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने अपने मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बनाए गए एक जिम का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने खुद भी जिम में हाथ आजमाए.
निर्माण भवन में बनाए गए इस जिम में मंत्रालय में काम कर रहे कर्मचारी दफ्तर बंद होने के बाद रात आठ बजे तक व्यायाम कर सकते है. इस जिम के निर्माण में पांच लाख रुपए की लागत आई है.
जिम के उदघाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने खुद जिम में उपस्थित मशीनों पर हाथ आजमाए. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और सुविधाएं इस जिम के जोड़ी जाएगी.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सेहत सही रहने से उत्पादकता पर सकारात्मक असर पड़ता है.मैं खुद भी अपने सरकारी निवास में नियमित रूप से बैडमिंटन खेलता हूं. मुझे उम्मीद है कि कर्मचारी इसका इस्तेमाल करेंगे.
इस जिम के निर्माण में कार्मिक मंत्रालय ने भी सहयोग किया है. जिम में दो ट्रेड मिल, एक रिकंबेट बाइक, दो क्रॉस ट्रेनर, एक मल्टी जिम, एक फ़्लैट बेंच और एक रिक्लाइन्ड बेंच और डम्बल सेट मौजूद हैं.