Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JNU के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में पटियाला कोर्ट में आज होगी सुनवाई

JNU के लापता छात्र नजीब अहमद के मामले में पटियाला कोर्ट में आज होगी सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के लापता मामले में सुनवाई होगी. दिल्ली हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि 22 फरवरी को पटियाला कोर्ट में पुलिस ये साफ करे कि इस मामले में कौन-कौन छात्र पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं और कौन नहीं.

Advertisement
  • February 22, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आज जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के लापता मामले में सुनवाई होगी. दिल्ली हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि 22 फरवरी को पटियाला कोर्ट में पुलिस ये साफ करे कि इस मामले में कौन-कौन छात्र पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं और कौन नहीं.
 
 
बता दें कि पिछली सुनवाई में दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा था कि उसे एबीवीपी के छात्रों और नजीब के दोस्तों का पॉलीग्राफ कराने मे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन दोनों पक्ष को इसके लिए तैयार होना पड़ेगा. जिसके बाद कोर्ट ने यह टिप्पणी की थी. पिछली सुनवाई में नजीब के लापता होने के चार महीने बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग न मिल पाने पर हाई कोर्ट ने हैरानी जाहिर जताई थी.
 
 
बता दें कि 14 अक्टूबर की रात जेएनयू हॉस्टल में दो गुटों में लड़ाई के बाद नजीब अहमद गायब हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर की रात को नजीब अहमद ऑटो से जामिया इलाके के लिए रवाना हुआ था. वहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला है कि वह कहां गया. क्राइम ब्रांच उस ऑटो चालक तक भी पहुंच गई है लेकिन नजीब का कुछ खास सुराग नहीं अभी तक नहीं मिल है.

Tags

Advertisement