नई दिल्ली: साहित्य अकादमी समारोह का आयोजन 21 फरवरी से शूरू हो चुका है. आज समारोह का दूसरा दिन है. आज 24 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से नावाजा जाएगा.
साहित्यअकादमी की ओर से छह दिवसीय साहित्योत्सव इस बार मातृभाषा संरक्षण और लोक साहित्य पर केंद्रित है. इस उत्सव में देशभर के 215 लेखक और विद्वान हिस्सा लेने वाले हैं. साहित्य अकादमी की ओर से आठ कविता संग्रह, सात कहानी संग्रह, पांच उपन्यास, दो समालोचना, एक निबंध संग्रह और एक नाटक को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.
इस छह दिवसीय साहित्योत्सव में 23 फरवरी को प्रतिष्ठित विद्वान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ऐतिहासिक जीवनी का शिल्प विषय पर व्याख्यान देंगे। अकादमी के सचिव ने कहा कि 23 फरवरी को युवा साहिती कार्यक्रम के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं के 26 युवा लेखक अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. 23 फरवरी को युवा साहिती कार्यक्रम के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं के 26 युवा लेखक अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. 25 फरवरी को आओ कहानी बुनें के अंतगर्त विभिन्न बाल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों के लिए कहानी तथा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और इस बार एक मैजिक शो भी बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा। राव ने कहा कि रोज़ाना शाम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अकादमी ने हिन्दी के लिए नासिरा शर्मा, उर्दू के लिए निजाम सिद्दीकी और अंग्रेजी के जेरी पिंटो सहित 24 भारतीय भाषाओं के रचनाकारों को प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की थी.