नई दिल्ली : बीजिंग में आज भारत और चीन की पहली रणनीतिक वार्ता करेंगे. इस वार्ता में एनएसजी और मसूद अजहर मुख्य मुद्दे होंगे. भारत और चीन अजहर और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) जैसे टकराव के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया है कि इस बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश सचिव एस जयशंकर और चीन के कार्यकारी उपाध्यक्ष हांग येसुई करेंगे. इस बैठक में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दायरे में आने वाले आपसी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा व्यापक चर्चा की जाएगी.
स्वरूप ने चीन और भारत के रिश्तों में टकराव के मुद्दे होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस बैठक में दोनों ही देशों के रिश्तों पर एक व्यापक नजरिया अख्तियार करने की कोशिश की जाएगी और साथ ही साथ यह भी देखा जाएगा कि दोनों ही देश किस हद तक एक दूसरे की चिंताओं और हितों का ख्याल रख पाते हैं.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी की पिछले साल भारत की यात्रा के दौरान यह फैसला किया गया था कि रणनीतिक वार्ता शुरू की जाएगी, इस रणनीतिक वार्ता को स्वरूप ने टकराव के मुद्दे समझने के लिए एक नया और परिपूर्ण मंच बताया है.