नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने आज एक सनसनीखेज दावा कर राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों समाजवादी परिवार में चला झगड़ा दरअसल रचा हुआ ड्रामा था. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के बीच सत्ता के लिए चला संघर्ष पूरी तरह ड्रामा था और इसकी स्क्रिप्ट खुद नेताजी यानी मुलामय सिंह यादव ने तैयार की थी.
एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी और अखिलेश एक हैं और एक ही रहेंगे, उन्होंने कहा कि ‘ये एक रचा हुआ ड्रामा था जिसमें हम सभी को रोल दिया गया था. मुझे महसूस हुआ कि यह ड्रामा सत्ता विरोधी लहर और कानून-व्यवस्था के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए रचा गया.’ अमर सिंह ने कहा, ‘मुलायम को अपने बेटे के हाथों हारना पसंद था. साइकल, बेटा और एसपी उनकी कमजोरी हैंय वोटिंग के दिन भी पूरा परिवार एक साथ ही गया, फिर आखिर यह सब ड्रामा क्यों?’
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी चुनाव से पहले दो खेमों में बंट गया था. पहले खेमें में मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव थे जबकि अखिलेश के साथ चाचा रामगोपाल यादव थे. चुनाव आयोग ने साइकिल चुनाव चिन्ह के झगड़े में अखिलेश यादव के पक्ष में फैसला सुनाया था.