नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि उसके पास उन खातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. जिनमे 8 नवम्बर के बाद ढाई लाख से ज्यादा की राशि जमा कराई गई हो.
रिजर्व बैंक ने ये जवाब एक RTI में पूछे गए सवाल पर दिया है. दरअसल मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रहने वाले चंद्रशेखर गौड़ ने एक RTI दायर कर रिजर्व बैंकों से उन खातों के बारे में पुछा था, जिनमे 8 नवम्बर के बाद ढाई लाख या उससे अधिक की राशि जमा की गई है.
जिसके जवाब में RBI के करेंसी मैनेजमेंट विभाग ने कहा कि केंद्रीय बैंक को इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि 8 नवम्बर के बाद कितने बैंक खातों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में ढाई लाख या उससे अधिक की राशि जमा कराई गई है.
अपने जवाब में RBI ने ये भी कहा है कि उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं है कि कितने को-ऑपरेटिव बैंको के खाते में 8 नवम्बर के बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में ढाई लाख या उससे अधिक की राशि जमा कराई गई है.