बेंगलुरु: आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद एआईएडीएमके नेता शशिकला को सजा काटने के बाद 13 महीने और जेल में बिताने पड़ सकते हैं. जी हां, अगर शशिकला सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए 10 करोड़ रूपये के आर्थिक दंड को जमा नहीं कर पाती हैं तो उन्हें 13 महीने और जेल में रहना पड़ सकता है.
जेल अधीक्षक कृष्ण कुमार ने अपने बयान में कहा है कि शशिकला नटराजन यदि सजा के साथ दिए गए 10 करोड़ रूपये के आर्थिक दंड का भुगतान नहीं करती हैं तो उनकी जेल की अवधी 13 महीने और बढ़ा दी जाएगी. शशिकला फिलहाल परापन्ना अगराहारा जेल में बंद हैं.
गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 14 फरवरी को दिए अपने फैसले में शशिकला और उनके रिश्तेदारों को चार साल की सजा और 10 करोड़ रूपये आर्थिक दंड भुगतने का फैसला सुनाया था.