मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर खत्म होने के बाद भी वॉइस कॉल्स फ्री रहेंगी.
अंबानी ने कहा कि जियो ने इतिहास रच दिया है. 10 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. यह लक्ष्य हासिल करने पर अंबानी ने लोगों को शुक्रिया कहा है.
उन्होंने कहा, ‘जियो ने 50 लाख लोगों को रोजगार दिया है. जियो ने हर सेकंड 7 ग्राहक जोड़े हैं. 10 करोड़ ग्राहकों का लक्ष्य पूरा हो गया है. हमें यहां तक पहुंचाने के लिए आप सबका धन्यवाद.’
अंबानी ने कहा कि पिछले महीने में जियो के ग्राहकों ने 100 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल किया. जियो से पहले भारत दुनिया में ब्रॉडबैंड के मामले में 150वें नंबर पर था और अब भारत मोबाइल डाटा यूज के मामले में भारत नंबर वन पर है. अंबानी ने कहा, ‘केवल 6 महीनों में हमने दिखा दिया कि हम विकसित देशों की तरह डेटा यूज कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि 2017 के अंत तक जियो भारत के हर जिले, गांव तक पहुंचेगा और देश की 99 प्रतिशत जनता तक पहुंच बनाएगा.
शुरू होगा प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम
अंबानी ने जियो के हैप्पी न्यू इयर प्लान पर बात करते हुए कहा कि हैप्पी न्यू इयर ऑफर खत्म होने के बाद वॉइस कॉल्स फ्री रहेंगी. उन्होंने घोषणा की है कि 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान की शुरुआत होगी, जिसके अंतर्गत देशभर में किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल्स हमेशा फ्री बनी रहेंगी, इसके साथ ही सभी प्लान्स में 20 प्रतिशत अधिक डेटा दिया जाएगा, देशभर में रोमिंग फ्री रहेगी.
जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत यानी 31 मार्च से पहले जियो से जुड़ने वाले लोगों को को न्यू इयर ऑफर 12 महीनों के लिए मिलता रहेगा. न्यू इयर ऑफर के तहत वॉइस, वीडियो कॉलिंग, 4जी इंटरनेट समेत जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सभी सेवाएं 31 मार्च तक मुफ्त हैं. प्राइम मेंबर्स को सिर्फ एक बार 99 रुपए फीस देनी होगी.
जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए जियो की सेवाएं 31 मार्च 2018 तक फ्री रहेंगी. प्राइम मेंबर्स के लिए 10 रुपए प्रति दिन, 303 रुपए प्रति महीने के हिसाब से शुरुआती प्लान मिलेगा.
जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपए महीने के प्लान की शुरुआत हुई है. इन मेंबर्स को 31 मार्च 2018 तक कई तरह की सुविधाएं फ्री में दी जाएंगी. 1 मार्च से लेकर 31 मार्च तक जियो की प्राइम मेंबरशीप मिलेगी.