Advertisement

ललित के ट्वीट बम: वरुण ‘ताई 420’ का ऑफर लेकर आए थे?

नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर और कानून के भगोड़े ललित मोदी के ट्वीट बम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ललित ने  एक बार फिर ट्वीट करके कहा है कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि  क्या वरुण ताई 420 का ऑफर लेकर आए थे. ललित ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि ‘वरुण गांधी […]

Advertisement
  • July 2, 2015 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. पूर्व आईपीएल कमिश्नर और कानून के भगोड़े ललित मोदी के ट्वीट बम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ललित ने  एक बार फिर ट्वीट करके कहा है कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि  क्या वरुण ताई 420 का ऑफर लेकर आए थे. ललित ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि ‘वरुण गांधी जवाब दें, वह लंदन में मुझसे क्यों मिले थे.

1/2How much did this cost. Let’s then see with 60 million how many more we can feed. U didn’t mention that Taiji 420 https://t.co/5NKo6bLpor

— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) July 2, 2015

 

वह इटालियन ताई 420 का ऑफर लेकर आए थे. इससे पहले ललित ने बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल का नाम लिया था. ललित मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि सुधांशु मित्तल बताएं कि उनके हवाला कारोबारी विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं?

ललित मोदी के लपेटे में अब आए सुधांशु मित्तल

 

Tags

Advertisement