नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और नकली नोटों पर लगाम कसने के लिए नोटबंदी का फैसला किया था. जिसके तहत 500 और 1000 के नोट बंद किए गए थे. लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. खबरों के अनुसार पाकिस्तान में अब 2000 के नए नोट के अलावा 500 के नए नोट भी छपने शुरु हो गए हैं. जिसकी खेप बांग्लादेश के रास्ते भारत पहुंचने लगी है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल नकली नोटों की खेंप में सिर्फ 2000 के नोट ही बरामद किए गए हैं लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार पाकिस्तान 500 के नकली नोट भी छाप रहा है. एनआईए के अधिकारियों ने एक शख्स को पांच सौ रुपये नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. एनआईए अधिकारियों ने कहा कि नंगी आंखों से नकली और असली नोट में फर्क करना मुश्किल है.
जांच एजेंसियों की पूछताछ में गिरफ्तार आदमी ने कबूल किया कि ये नोट पाकिस्तान में ISI की मदद से छापे गए थे. नकली नोटों की अगली खेप भी तैयार हो रही है. एजेंसियों को ये भी पता चला है कि 2000 का नकली नोट 400-600 रुपए में मिलता है. फिर इसे मार्केट में उतारा जाता है.
बता दें कि नोटबंदी के बाद RBI ने दावा किया था कि नई करेंसी में ऐसे सिक्युरिटी फीचर्स डाले गए हैं जिनकी कॉपी करना आसान नहीं है. लेकिन जो फेक करेंसी नोट पकड़े गए हैं उनमें करीब 50% सिक्युरिटी फीचर्स को डाला गया है ये भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का कारण हो सकता है.