Advertisement

इस वजह से कबाड़ में बिक सकता है 58 साल पुराना INS विराट

भारत का सबसे पुराना जंगी बेड़ा आईएनएस विराट कबाड़ में बिक सकता है. भारतीय नौसेना देश के सबसे पुराने युद्धपोत आईएनएस विराट को स्क्रैप में बेच सकता है.

Advertisement
  • February 21, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत का सबसे पुराना जंगी बेड़ा आईएनएस विराट कबाड़ में बिक सकता है. भारतीय नौसेना देश के सबसे पुराने युद्धपोत आईएनएस विराट को स्क्रैप में बेच सकता है. 
 
आईएनएस विराट ने इंडियन नेवी में तीस सालों तक सेवा दी है. इस जहाज ने 27 साल तक रॉयल ब्रिटिश आर्मी में अपनी सेवाएं दी थीं, इसके बाद इसे 1987 में भारतीय नेवी में शामिल कर लिया गया.
 
 
यह जंगी बेड़ा 6 मार्च को यह सेवा से रिटायर हो रहा है. अब इसे इस्तेमाल करना खतरनाक हो गया है क्योंकि इसके कई हिस्सों में जंग लग चुकी है. 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मंजिल ऊंचे आईएनएस विराट की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है. इसका वजन 27,800 टन है.
 
इसको किसी म्यूजियम के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव भी है. आंध्र प्रदेश सरकार इस युद्धपोत को लेने को तैयार है, लेकिन रक्षा मंत्रालय इसकी आधी कीमत की मांग कर रहा है.
 
आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच इसे म्यूजियम में तब्दील करने के पैसे देने को लेकर विवाद है. यही विवाद इसके कबाड़ में बेचे जाने की वजह बन सकता है.
 

Tags

Advertisement