BMC की 227 सीटों के लिए वोटिंग शुरू,अनुष्का-रेखा समेत इन हस्तियों ने डाला वोट

मुंबई: मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र की 9 दूसरी महानगरपालिकाओं और 11 जिला परिषदों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अलावा कई दिग्गजों ने अपने मत का […]

Advertisement
BMC की 227 सीटों के लिए वोटिंग शुरू,अनुष्का-रेखा समेत इन हस्तियों ने डाला वोट

Admin

  • February 21, 2017 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र की 9 दूसरी महानगरपालिकाओं और 11 जिला परिषदों के लिए भी मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अलावा कई दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग किया.
 
अनुष्का ने वोट डालने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है.  उन्होंने आगे लिखा कि हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है. इसलिए आप भी बाहर जाएं और वोट करें.
 
 
 
बॉलीवुड अदाकारा रेखा ने भी जाकर वोट डाला
 
 
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बूथ नंबर 214 पर जाकर अपना वोट डाला.
 
 
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
 
 
इसके अलावा अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी मुंबई के कफ परेड इलाके में वोट डालने पहुंची 
 
 
साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में डाला वोट
 
 
2275 उम्मीदवार चुनावी रण में
 
मुंबई में बीएमसी की 227 सीटों पर 2275 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान की प्रक्रिया शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इन चुनावों का नतीजा 23 फरवरी को आएगा.
 
बीएमसी के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक समेत 10 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग हो रही है. बजट के लिहाज से भी BMC देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका है. इसका सालाना बजट करीब 38 हजार करोड़ रुपए का है. जो कि कई छोटे राज्यों के बजट से भी ज्यादा है.  इनमें गोवा, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम शामिल हैं. मुंबई में शिवसेना और बीजेपी की मौजूदा ताकत करीब-करीब बराबर ही है.

Tags

Advertisement