Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेलियांग के बाद शुरोजीले लिजित्सू होंगे नागालैंड के 11वें मुख्यमंत्री

जेलियांग के बाद शुरोजीले लिजित्सू होंगे नागालैंड के 11वें मुख्यमंत्री

नागालैंड की राजनीति में सोमवार को एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. वरिष्ठ राजनेता और नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के अध्यक्ष डा. शुरोजीले लिजित्सू को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना लिया है और वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.

Advertisement
  • February 20, 2017 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोहिमा: नागालैंड की राजनीति में  सोमवार को एक नए मोड़ पर पहुंच गई है. वरिष्ठ राजनेता और नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) के अध्यक्ष डा. शुरोजीले लिजित्सू को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना लिया है और वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. 
 
 
सुबह 10 बजे हुई पार्टी विधायकों की बैठक में NPF के 48 विधायकों ने सर्वसम्मति से लिजित्सू को पार्टी विधायक दल का नेता चुना था. इसके साथ ही ये भी तय हो गया कि वह राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि नगालैंड के 60 सदस्यीय विधायकों में NPF के कुल 48 विधायकों में से 18 से 20 विधायकों ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का विरोध किया था, इसके बाद नेफ्यू रियो की उम्मीदें धराशाई हो गई. 
 
शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर नगालैंड के मुख्यमंत्री टी. आर. जेलियांग ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.  मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में पुष्टि की गई कि जेलियांग पद छोड़ रहे हैं और कल सुबह नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक दल की बैठक में आम सहमति से नए नेता का चुनाव किया जाएगा.  
 
 
कई संगठनों ने मांग की थी कि राज्य सरकार स्थानीय निकाय चुनावों को निरस्त करे, प्रदर्शनकारियों पर 31 जनवरी को गोली चलाने वाले पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को निलंबित करे और जेलियांग मुख्यमंत्री पद से हट जाएं

Tags

Advertisement