नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके पति स्वराज कौशल ट्वीटर पर फॉलो नहीं करते हैं. जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि वो क्यों अपनी पत्नी को फॉलो नहीं करते हैं तो उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में इसका जबाव दिया. स्वराज कौशल ने लिखा कि क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हुआ हूं. यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किसी ने कौशल से पूछा, सुप्रीम कोर्ट का एडवोकेट कौन है और मिजोरम का पूर्व गवर्नर कौन है, वे अपनी पत्नी सुषमा स्वराज को ट्वीटर पर क्यों नहीं फॉलो करते हैं. इसपर उनकी हाजिरजवाबी का बेहतरीन सबूत देने वाला जवाब था. कौशल ने जवाब दिया- क्योंकि मैं लीबिया या यमन में नहीं फंसा हूं. वहीं पिछले साल किसी ने पूछा था कि आपकी पत्नी आपको फॉलो क्यों नहीं करती इसपर कौशल का जवाब था मैं पिछले 45 सालों से उसे फॉलो कर रहा हूं, अब चीजों को नहीं बदल सकता.
बता दें कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल नामी वकील रह चुके हैं और पूर्व राज्यपाल हैं. सुषमा स्वराज जहां अक्सर ट्विटर पर मदद मांगने वालों के लिए आगे आती रहती हैं. वह विदेशों में फंसे लोगों की मदद करने से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक में मदद करती रहती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने पति स्वराज कौशल के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.
बता दें कि 1990 में महज 37 साल की उम्र में स्वराज कौशल मिजोरम के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने वाले भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के गवर्नर बने थे. उन्हें हरियाणा विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अगस्त 1998 में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुना गया था.