Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • समाजवादी नेता राजेंद्र चौधरी के विवादित बोल, पीएम मोदी और अमित शाह को बताया आतंकवादी

समाजवादी नेता राजेंद्र चौधरी के विवादित बोल, पीएम मोदी और अमित शाह को बताया आतंकवादी

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. प्रदेश चुनाव के 4 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. इस चुनावी माहौल के बीच नेता जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में नेताओं की बदजुबानी जारी है.

Advertisement
  • February 20, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो चुका है. प्रदेश चुनाव के 4 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है. इस चुनावी माहौल के बीच नेता जमकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में नेताओं की बदजुबानी जारी है. इसी क्रम में ताजा नाम समाजवादी पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी का जुड गया है. चौधरी ने PM मोदी और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी बताया है.
 
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेंद्र चौधरी ने मोदी और शाह को आतंकवादी बताते हुए कहा कि गुजरात के दो जादूगर उत्तर प्रदेश में बहुत घूम रहे हैं और वे दोनों लोकतंत्र में रहकर आतंक को पैदा करने का काम कर रहे हैं. चौधरी ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह को लगता है कि उत्तर प्रदेश की आम जनता को राजनीति का कुछ नहीं पता और वे इसका आसानी से फायदा उठा लेंगे. लेकिन वे भूल गए हैं कि यहां का मतदाता बहुत जागरुक है और वह यहां पर किसी के द्वारा गुमराह होकर मतदान नहीं करेगा.
 
PM मोदी और शाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए राजेंद्र ने कहा कि ये दोनों मतदाताओं को दहशत में लेना चाहते हैं, डर पैदा करना चाहते हैं. दोनों लोकतंत्र में आतंक पैदा कर रहे हैं. साथ ही चौधरी ने मोदी और शाह पर राजनैतिक वातावरण को दूषित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की इनकी कोशिश कर रही है. 
 
चौधरी ने आगे कहा कि सूबे की जनता सब समझती है और भाजपा की बिहार से भी बुरी स्थिति उत्तर प्रदेश में होने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि  भाजपा प्रदेश में दहशत की राजनीति कर रही है और पीएम तथ्यों को तोड़-मरोड़कर जनता के समक्ष रख रहे हैं. सवाल उठाया कि आखिर किस आधार पर नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि सूबे में विकास का काम नहीं हुआ है.

Tags

Advertisement