नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कैश से जूझ रहे लोगों के लिए सरकार ने थोड़ी और राहत दी है. 20 फरवरी यानि आज से अब आप अपने बचत खाते या सेविंग अकाउंट से एक हफ्ते में 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं. अभी तक यह लिमिट 24 हजार तक थी.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटबंदी के बाद बचत बैंक खाते से कैश निकालने की लिमिट को बढ़ाने की घोषणा 8 फरवरी को की थी. RBI के मुताबिक यह सीमा भी 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी. इसके बाद बचत खाते से पैसे निकालने की कोई सीमा नहीं होगी. ध्यान दें कि जो भी रकम आप एटीएम (ATM) से निकालते हैं, वह भी सेविंग खाते से निकासी में गिनी जाती है.
आरबीआई ने 30 जनवरी को चालू खाता, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से निकासी पर लगी सभी किस्म की सीमा को खत्म कर दिया था.
गौरतलब है कि 8 नवंबर को 1000 और 500 रुपए के नोटों पर बैन लगने के बाद खातों से नकद निकासी पर लिमिट लगा दी गई थी. उस समय एटीएम से पैसे निकालने की अधिकतम सीमा 2500 रुपए रखी गई थी. इसे बाद में इसे बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई थी. 1 जनवरी से आरबीआई ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को बढ़ाकर 10000 रुपए और करंट अकाउंट से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया था.