OROP के लिए अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन आज

देश के अर्धसैनिक बलों के पूर्व जवान और अधिकारी आज सेना की तरह शहीद का दर्जा, मिलेट्री सर्विस पेय (एमएसपी) और ओआरओपी आदि मांगो को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
OROP के लिए अर्द्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन आज

Admin

  • February 20, 2017 3:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश के अर्धसैनिक बलों के पूर्व जवान और अधिकारी आज सेना की तरह शहीद का दर्जा, मिलेट्री सर्विस पेय (एमएसपी) और ओआरओपी आदि मांगो को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. 
 
पूर्व सैन्यकर्मियों का मानना है कि अर्धसैनिक बल सेना की तरह ही अपना कर्तव्य निभाते हैं तो उन्हें भी सेना की तरह अन्य सभी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. इन रिटार्यर्ड जवानों की शिकायत है जब भी जरुरत होती है अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर मौजूद होते हैं, लेकिन सुविधा देने के नाम पर सरकार को थोड़ा सा भी खयाल नहीं है. यहां तक सैन्य कर्मियों को शहीदों का सम्मान भी नहीं मिलता और न ही पेंशन की सुविधा मिलती है.
 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जंतर-मंतर पर धरना देने के अलावा पूर्व सैन्यकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में संसद की ओर मार्च भी करेंगे और इसके लिए गृह मंत्रालय को ज्ञापन भी दिया जाएगा.
 
 
आपको बता दें कि  हाल ही में कश्मीर में आतंकियों से हुए एनकाउंटर में सेना के तीन जवान शहीद हुए थे. उसी में सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता भी बुरी तरह से घायल हो गये थे. वो अभी दिल्ली के एम्स में अपनी  जिंदगी से लड़ रहे हैं, उन्हें इस इनकाउंटर में 16 गोलियां लगी थी और खुद सेना प्रमुख उनकी हालत का जायजा लेने के लिए एम्स गये थे.

 

Tags

Advertisement