नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव जारी हैं. 19 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. अब सभी पार्टियां 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के प्रचार में जुटी हैं. इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों के लिए बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस पार्टी के प्रचारक यूपी के कई इलाकों में रैलियां संबोधित करेंगी. आपको बताते हैं आज कौन-कौन से नेता कहां-कहां रैलियां करने वाले हैं.
मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती आज सुल्तानपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. उनकी जनसभा दोपहर 12.35 बजे महेसरगंज कस्बा में होगी.
नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यूपी चुनाव को लेकर दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली रैली दोपहर 12 बजे जालौन जिले के उरई में और दूसरी जनसभा दोपहर 3.20 बजे इलाहाबाद जिले में फूलपुर में होगी.
अखिलेश यादव
सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह आज रायबरेली में एक, अमेठी में दो, सुल्तानपुर में तीन और फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश आज अपनी सरकार में मंत्री और रेप के आरोपों का सामना कर रहे गायत्री प्रजापति के लिए भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चार जनसभाएं करेंगे. शाह आज बस्ती, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर और चित्रकूट में एक-एक जनसभा करेंगे.