बनारस: कई बार किसी जगह के बारे में अपनी आवाज से नहीं बोलना पड़ता बल्कि आसपास का संगीत और दृश्य ही बहुत कुछ बोल देते हैं. बनारस भी ऐसा ही शहर है जिसके खास दृश्य ही उसकी पहचान बता देते हैं.
5000 साल पुराने इस शहर में कई घाट हैं, जिनमें दशाश्वमेध घाट सबसे प्रसिद्ध हैं. यहां की गंगा आरती देखने के लिए देशभर से लोग आते हैं. कहा जाता है कि ये शिवजी के त्रिशूल पर बसी हुई नगरी है.
बनारस के मिजाज में अल्हड़पन भी है, बनारस की सुबह बहुत ही खूबसूरत है. यहां का पान भी बेहद खास और चुनावी मौसम में लोगों का मिजाज भी. पीएम नरेंद्र मोदी यहां से सांसद हैं और इस बार यूपी चुनावों में बीजेपी, सपा-कांग्रेस और बीएसपी में कड़ी टक्कर है. बनारस की इन्हीं खास बातों को करीब से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘काशी कहे पुकार के’. वीडियो में देखें पूरा शो.