नई दिल्ली: नकली चावल… नकली दाल… नकली सब्जी.. नकली दूध… यहां तक कि अंडे और मटन भी असली नहीं है. चॉकलेट, बन्स, नूडल्स हर चीज में मिलावट का जहर मिला हुआ है. ऐसी कोई चीज नहीं जिसे आप दावे से असली कह सकें. ऐसी कोई थाली नहीं जिसमें नकली व्यंजन का खतरा नहीं. किचन आपका, थाली आपकी, सेहत भी आपकी है पर आपकी जान से खिलवाड़ करने वाला शैतान चीन में बैठा है.
बतातें है कि आपके किचन में चीन किस हद तक जानलेवा हो सकता है. चीन ने मिलावटी और नकली चीजों की पूरी मेकिंग बना ली है. अब तक आपने मुर्गी के अंडों या फिर फार्म हाउस में पैदा किए जाने वाले अंडों के बारे में ही सुना होगा. लेकिन किसी मुर्गी या पॉल्टी फार्म की नहीं. चीन में एक ऐसी लेबोरेटरी की है जहां फैक्ट्री की तरह अंडे पैदा किए जाते हैं.
बता दें कि नकली अंडों और नकली मीट का ये पूरा कारोबार चीन से संचालित होता है. यूरोप और एशिया समेत दुनिया भर में चीन के बने नकली अंडे और मीट का धंधा फल फूल रहा है. हालांकि कुछ समय पहले अमेरिका और यूरोप में ऐसे ग्लू मीट पकड़े जाने के बाद काफी हंगामा मचा था. लेकिन उसके बाद भी ये सिलसिला बंद नहीं हुआ. चीन में नकली पत्ता गोभी और नकली चावल कीली चावल की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)