पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार के दिन एक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे.
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार के दिन एक बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे. दरअसल वह जदयू का ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
कार्यक्रम के जरिए सीएम नीतीश कुमार हर दिन 10 घरों में जाकर ‘दस्तक’ देंगे और सरकार की 10 साल की उपलब्धियां बताएंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा मोड़ के पास 10 घरों में दस्तक देंगे, वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के पहले घर से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, सांसद समेत पार्टी-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, संगठन मंत्री, सलाहकार समिति, जिला, प्रखंड, पंचायत के अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 10-10 घरों में दस्तक देंगे.