नई दिल्ली : देश की पहली बुलेट ट्रेन समुद्र के नीचे से भी होकर गुजरेगी. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में यात्रियों को समुद्र के नीचे से होकर गुजरने का भी रोमांच मिलेगा. कॉरिडोर का कुछ हिस्सा ठाणे के पास से समुद्र के नीचे से होकर गुजरेगी.
इस कॉरिडोर के लिए जमान की ड्रिलिंग करके मिट्टी और चट्टान के जांच का काम शुरु कर दिया गया है. उम्मीद है कि इस परियोजना का निर्माण साल के अंत तक शुरु हो जाएगा. यह सात किलोमीटर तक समुद्र के नीचे से होकर गुजरेगी.
यह परियोजना भारत के दो प्रमुख महानगरों मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ेगी. इसपर 350 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रंनें दौडेंगी. परियोजना पूरी हो जाने के बाद दोनो शहरों के बीच की 508 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घंटे में पूरी हो जाएगी. इस परियोजना पर 97,636 करोड़ का खर्च आने का अनुमान है.
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘समुद्र के नीचे की 70 मीटर की गहराई पर मौजूद मिट्टी और चट्टानों का परीक्षण किया जा रहा है और यह पूरी परियोजना के लिए किये जाने वाले जिओ-टेक्नीकल और जिओ-फिजिकल परीक्षण के कार्य का हिस्सा है.