नई दिल्ली : संसदीय समिति ने IIT, IIM और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पड़े सीटों के लिए पर सरकार पर गुस्सा जताया है. संसदीय समिति ने सरकार से कहा है कि खाली पड़े सीटों को जल्द भरा जाए. समिति ने सरकार से कहा है कि वह शिक्षण के पेशे को और आकर्षक बनाए.
भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया की अध्यक्षता में एक रिपोर्ट में मानव संसाधन विकास पर संसद की स्थायी समिति ने उच्च शिक्षा विभाग से रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा है. समिति ने इसपर चिंता जताई है और कहा है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षक होना जरुरी है.
इस समिति में 31 सदस्य हैं. समिति ने कहा है कि रिक्तियां होने की दो समस्याएं हो सकती हैं या तो शिक्षक के पेशे की ओर आकर्षित होने वाले छात्र कम हो गए हैं या भर्ती प्रक्रिया लंबित है या इसमें कई प्रक्रियागत औपचारिकताएं शामिल हैं.
बता दें कि इस समय देशभर के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों IIT, IIM औरर कई विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. पिछले दिसंबर में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संसद में बताया था कि विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों के 1310 पद खाली हैं.