नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला पहली बार मणिपुर विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन उनकी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी महंगा पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बाद अब पंजाब में आप के सांसद भगवंत मान इरोम शर्मिला की मदद के लिए आगे आए हैं.
दरअसल, सांसद भगवंत मान भी अपने एक महीने का वेतन शर्मिला की पार्टी को दे रहे हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि वो बतौर सांसद उन्हें मिलने वाला एक महीने का वेतन शर्मिला को देते हैं जो मणिपुर में भ्रष्ट तंत्र और अन्याय के खिलाफ लड़ रही हैं.
भगवंत मान से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. अरविंद केजरीवाल ने इरोम शर्मिला की पार्टी को 50 हजार रुपए का चंदा देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने लोगों से भी इरोम शर्मिला और उनकी पार्टी को चंदा देने की अपील की है.
इस बात की जानकारी देते हुए अरविंद कोजरीवाल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है कि वो इरोम शर्मिला को चंदे के रूप में 50,000 रुपये दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के मदद दिए जाने पर इरोम शर्मिला की पार्टी के ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया भी कहा.
बता दें कि इरोम मणिपुर चुनावों की घोषणा से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिली थीं. इससे पहले इरोम शर्मिला ने बीते साल 16 साल लंबी भूख हड़ताल खत्म करने के बाद राजनीति में आने का फैसला किया था और पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के नाम से पार्टी का गठन किया था.