नई दिल्ली : फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते में लगातार चार दिनों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको बैंक में जरूरी काम हैं तो 25 फरवरी के पहले उन्हें पूरा कर लें. दरअसल, 25 से 28 फरवरी के बीच तीन दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
इन तीन दिनों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 24 फरवरी को महाशिवरात्रि और 25 फरवरी को महीने के चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी, जबकि ठीक अगले दिन रविवार को छुट्टी है. सोमवार यानी 27 तारीख को बैंक खुलेंगे लेकिन ठीक अगले दिन मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे.