Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 3 दिन बाद भी ‘चीता’ के लिए दुआओं का दौर जारी, 9 गोलियां लगने के बाद भी किया आतंकी को ढेर

3 दिन बाद भी ‘चीता’ के लिए दुआओं का दौर जारी, 9 गोलियां लगने के बाद भी किया आतंकी को ढेर

देशभर में सीआरपीएफ के बहादुर अफसर चेतन चीता के लिए दुआओं का दौर जारी है. चेतन चीता मंगलवार को बांदीपुरा में हुए आतंकी मठभेड़ में घायल हो गए थे. फिलहाल दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
  • February 19, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देशभर में सीआरपीएफ के बहादुर अफसर चेतन चीता के लिए दुआओं का दौर जारी है. चेतन चीता मंगलवार को बांदीपुरा में हुए आतंकी मठभेड़ में घायल हो गए थे. फिलहाल दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.
 
 
खबर के अनुसार चेतन को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स के अनुसार उनके चेहरे और सिर पर कई गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलाव डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी हालत पर नजर रख रही है. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये श्रीनगर के सेना अस्पताल से दिल्ली लाया गया था.
 
 
 
बता दें कि बांदीपुरा के खान मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ जवानों की अगुवाई चेतन चीता कर रहे थे. मुठभेड़ के आतंकियों ने एक साथ चेतन चीता पर 30 गोलियां दागी. जिसमें से उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 गोलियां जा लगीं. इतनी गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने आतंकियों पर 16 राउंड फायर किये और एक आतंकी को मार गिराया. 
 
 
चेतन चीता ने  कोटा में सेंटपॉल स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. उनके दोस्तों का कहना है कि पास प्रशासनिक सेवा में जाने का अवसर था, लेकिन उन्हें सेना और पुलिस की नौकरी से ही लगाव था.  चेतन का ट्रांसफर हाल ही में दिल्ली से कश्मीर हुआ था.  
 

Tags

Advertisement