Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Election 2017: तीसरे चरण में इन दिग्गजों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

UP Election 2017: तीसरे चरण में इन दिग्गजों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में वोटिंग शुरु हो चुकी है. तीसरे चरण में 12 जिले की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसके लिए कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 106 महिलाएं हैं.

Advertisement
  • February 19, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में वोटिंग शुरु हो चुकी है. तीसरे चरण में 12 जिले की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसके लिए कुल 826 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 106 महिलाएं हैं. तीसरे फेज में कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. साथ ही सभी ने अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.
 
मायावती
बहुजना समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ के पोलिंग बूथ संख्या 251 पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पहले और दूसरे चरण की तरह बीएसपी तीसरे चरण में भी पहले नंबर की पार्टी बनेगी. मायावती ने दावा किया कि उनकी पार्टी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर पांचवीं बार सूबे में सरकार बनाएगी.
 
 
अभय राम यादव
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सीएम अखिलेश यादव के ताऊ अभय राम यादव ने सैफई में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार में सब कुछ ठीक है. राज्य में एक बार फिर से सपा की सरकार बन रही है.
 
राम गोपाल यादव
अभय राम यादव के अलावा रामगोपाल यादव ने भी सैफई में वोट डाला. इस दौरान राम गोपाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीतें जीतेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
 
अपर्णा यादव
लखनऊ केंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहु अपर्णा यादव ने भी वोट डाला.
 
सुधांशु मित्तल 
बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु मित्तल ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 
 
रीता बहुगुणा जोशी
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की दामन थामने वाली रीता बहुगुणा ने लखनऊ में वोट डाला, इस दौरान उन्होंने उनकी प्रतिद्वंदी अपर्णा यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जिस तरह से अपनी बहु अपर्णा के लिए वोट मांग रहे हैं उससे जाहिर है कि अपर्णा चुनाव हार रही हैं.
 
 
टी वैंकटेश
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त टी वैंकटेश ने अपनी पत्नी के साथ लखनऊ में वोट डाला.
 
राजनाथ सिंह
देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला, इस दौरान बीएसपी, समाजवादी पार्टी की तरह राजनाथ सिंह ने भी दावा किया कि बीजेपी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी.
 
शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने इटावा की जशवंत नगर सीट पर अपना वोट डाला.

 

Tags

Advertisement