Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIMC एलुम्नाई मीट में रविवार को होगा ईमका अवार्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान भी

IIMC एलुम्नाई मीट में रविवार को होगा ईमका अवार्ड का ऐलान, शिक्षकों का सम्मान भी

देश के प्रतिष्ठित जनसंचार प्रशिक्षण संस्थान IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन का 19 फरवरी यानी रविवार को सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स संस्थान में होने जा रहा है.

Advertisement
  • February 18, 2017 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित जनसंचार प्रशिक्षण संस्थान IIMC के एलुम्नाई एसोसिएशन का 19 फरवरी यानी रविवार को सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स संस्थान में होने जा रहा है. इसमें 8 कैटेगरी में ईमका अवार्ड के विजेताओं का ऐलान होगा और इस साल के थीम कैंपस वाले टीचर्स के तहत 62 एलुम्नाई शिक्षकों का सम्मान होगा.
 
ईमका 2013 से ही कनेक्शन्स नाम से हर साल फरवरी के तीसरे रविवार को एलुम्नाई मीट का आयोजन करता आ रहा है. कनेक्शन्स के तहत पिछले सालों में एलुम्नाई लेखक, एंटरप्रेन्योर और ब्यूरोक्रेट्स का सम्मान किया जा चुका है.
 
कनेक्शन्स के मुख्य आयोजनकर्ता कल्याण रंजन ने बताया कि मुख्य समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक गुरु रंधावा भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश की टॉप 10 महिला डीजे प्लेयर में शामिल सोन्या खन्ना भी अपना कार्यक्रम पेश करेंगी.

Tags

Advertisement