नई दिल्ली: भ्रष्टाचार, काला धन और नकली नोटों की समस्या से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया था. इस फैसले को लगातार झटका पर झटका मिल रहा है. 500 और 2000 के नोट के बाद पहली बार 100-100 के नकली नोट पकड़े गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 लाख के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी यूपी के शामली के रहने वाले हैं.
100-100 के इन नकली नोटों के साथ जो दो आरोपी पकड़े गए हैं, उनके नाम हैं अरविंद और संजीव हैं. इन दोनों को दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से पकड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है. 9 डिब्बों में बंद 100-100 रुपए के इन नकली नोटों की कीमत 6 लाख रुपए है. दिल्ली वालों तक नकली नोटों की ये खेप पहुंचती उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें खपाने आए लोगों को धर दबोचा.
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि इन दोनो आरोपियों को दिल्ली में पकड़ा गया है. ये दोनों नकली नोटों के साथ ट्रो कार में सवार होकर जा रहे थे. सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अब तक हुई पूछताछ में इन लोगों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहने वाले एक शख्स का नाम भी उजागर किया है, जो नेपाल से नकली नोटों की खेप भारत मंगवाता है. इसके बाद वह यूपी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करता है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नकली नोटों का एक लंबा-चौड़ा नेटवर्क है. जो पाकिस्तान से वाया नेपाल भारत में काम कर रहा है. नोटबंदी से पहले पांच सौ और एक हज़ार के नकली नोटों का धंधा ज़ोरों पर था. लेकिन नोटबंदी के बाद 100 के नोटों की मांग बढ़ी तो नक्कालों ने इसकी नकल भी तैयार कर ली.