Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जेल में देश की पहली ‘लेडी सीरियल किलर’ की पड़ोसी बनीं शशिकला

जेल में देश की पहली ‘लेडी सीरियल किलर’ की पड़ोसी बनीं शशिकला

AIADMK की जनरल सेक्रेटरी शशिकला को जेल की पड़ोसी सीरियल किलर मिली है. उन्हें भारत की लेडी सीरियल किलर के बगल में रखा गया है. इस लेडी सीरियल किलर का नाम सायनाइड मल्लिका है. वह 6 महिलाओं की जान ले चुकी है.

Advertisement
  • February 18, 2017 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : AIADMK की जनरल सेक्रेटरी शशिकला को जेल की पड़ोसी सीरियल किलर मिली है. उन्हें भारत की लेडी सीरियल किलर के बगल में रखा गया है. इस लेडी सीरियल किलर का नाम सायनाइड मल्लिका है. वह 6 महिलाओं की जान ले चुकी है.
 
बता दें कि शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा हुई है. एक सप्ताह पहली तमिल्नाडु की मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही शशिकला के लिए जेल का पहला दिन कष्टकारी रहा. 
 
 
जेल के जिस हिस्से में उन्हें रखा गया है वहां बहुत खतरनाक अपराधियों को रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, परपाना अग्रहारा जेल के विमिन सेक्शन के जिस सेल में शशिकला को रखा गया है, उसके बराबर वाली सेल में के.डी केपाम्मा उर्फ सायनाइड मल्लिका सजा काट कही हैं.
 
 
सायनाइड मल्लिका मंदिर जाने वाली महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें खाने को देती थी जिसमें सायनाइड नामक जहर मिला होता था. सायनाइड खाने से महिलाओं की तुरंत मौत हो जाती थी. महिला के मरने के बाद वह उसके गले के सोने को लेकर भाग जाती थी.
 

Tags

Advertisement