मेरठ : जाने-माने उपन्यासकार और लगभग आधा दर्जन फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर वेद प्रकाश शर्मा का निधन हो गया है. उन्होंने शुक्रवार रात करीब 11.50 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
खबर के अनुसार 62 साल के महान उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा पिछले करीब एक साल से बीमार चल रहे थे. उन्हें फेफड़े में संक्रमण की शिकायत थी, जिसका ईलाल मुंबई में चल रहा था.
उनका जन्म 6 जून 1955 को हुआ था. उन्हें बचपन से ही पुस्तकें पढ़ने और लिखने का शौक था. जिसके बाद उन्होंने उपन्याल लिखना शुरू कर दिया. वेद प्रकाश ने अब तक कुल 176 उपन्यास लिखे थे. इनमें से एक उपन्यास था ‘वर्दी वाला गुंडा’. इस उपन्यास से वो काफी मशहूर हुए.
1993 में आए इस ‘वर्दी वाला गुंडा’ उपन्यास ने तहलका मचा दिया था. इससे वेद प्रकाश शर्मा पूरे देश में मशहूर हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने अपनी जिंदगी का पहला उपन्यास ‘दहकता शहर’ लिखा था जो कि 1973 में प्रकाशित हुआ था. कहा जाता है कि काफी समय तक वेद प्रकाश ने दूसरों के नाम से लिखा है. उन्होंने पहली बार 1973 में ‘आग के बेटे’ में अपना नाम उपन्यास के पहले पृष्ठ पर छापा था.
इसके अलावा उनका एक उपन्यास ‘कैदी नंबर 100’ नॉवेल भी काफी लोकप्रिय हुआ था. इसे लोगों ने इतना पसंद किया कि इसकी 2,50,000 प्रतियां छापी गई थीं. इसके अलावा ‘बहू मांगे इंसाफ’, दूर की कौड़ी, असली खिलाड़ी, रामबाण जैसे कई उपन्यासों ने धूम मचा दी थी.