Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP का बेटा वाले बयान पर लालू ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- इतना भी मत हंसाओ

UP का बेटा वाले बयान पर लालू ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- इतना भी मत हंसाओ

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें यूपी ने गोद लिया है.

Advertisement
  • February 17, 2017 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव  ने पीएम मोदी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें यूपी ने गोद लिया है. लालू यादव ने कहा कि ‘ अगर पीएम खुद को यूपी का गोद लिया हुआ बेटा मानते हैं तो उन्हें ये भी बताना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं और उनका क्या नाम है?
 
लालू ने पीएम के बयान के खिलाफ ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने कहा ‘पंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई इतना भी मत हंसाओ!.’ 
 
लालू यादव ने कहा ‘यूपी ने कब उन्हें गोद लिया? वो सिर्फ वोट के लिए यूपी से रिश्ता जोड़ रहे हैं. 
 
लालू यादव के बयान की कड़ी निंदा करते हुए बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ गाली-गलौज वाली भाषा बोलना लालू यादव की संस्कृति में शामिल है और उनके बेटे भी अब अपने पिता के कदम पर ही चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू ने जिस तरह की भाषा पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की है उसका जवाब यूपी की जनता कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को देगी जिनके लिए वो वोट मांग रहे हैं. 

Tags

Advertisement